Ballia News : युवक का शव देख गंगा किनारे मची चीख-पुकार



मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबेछपरा गोपालपुर से सटे कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान के पास गंगा नदी में स्नान करते वक्त डूबे वीरेंद्र यादव (47) का शव शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से लगभग 20 फीट की दूरी पर उतराया मिला। वीरेंद्र का शव मिलते ही घाट पर कोहराम मच गया। न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि नाते-रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। बैरिया थाना पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया चिरैया मोड़ निवासी वीरेंद्र यादव गुरुवार को स्नान करते वक्त असंतुलित होकर डूब गये थे। घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ जवान वीरेंद्र को नदी में ढूंढने का प्रयास करते रहे, पर गुरुवार की देर शाम तक सफलता नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये, जहां वीरेन्द्र का शव उतराया मिला।
हरेराम यादव

Comments