वीडियो कॉल पर वर्दी का धौंस जमाकर बलिया के युवक से 20 लाख की साइबर फ्राड



Ballia News : साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जिसका शिकार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर निवासी अभिषेक कुमार हुए है। साइबर ठग गिरोह ने पुराने सिक्के के नाम पर अभिषेक से लगभग बीस लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगी करने वालों की जाल में फंसने के बाद अभिषेक के यहां अलग अलग नम्बरों से फोन आने लगे। पुलिस की वर्दी साइबर ठगों ने वीडियो काल से धमकी दी और लगभग बीस लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी के शिकार पीड़ित ने थाने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अलग अलग मोबाइल नम्बरों के आधार पर एक अक्टूबर को पांच अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2003 की धारा 351 (4) व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66डी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
अभिषेक कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 16 जुलाई को एक अज्ञात नम्बर से काल आया और मुझे एक पुराना सिक्का बेचने की बात हुई। मेरे से यूपीआई के माध्यम से 650 रूपया लिया गया। इसके बाद अन्य अज्ञात नम्बरों से काल आने लगा और कॉलर डराने धमकाने लगे। वे लोग पुलिस वर्दी में भी वीडियो कॉल करके तरह-तरह से डराते थे। मेरे माता-पिता एवं अन्य परिवारीजनों को नुकसान पहुंचाने की बात करते थे। इससे मैं बुरी तरह डर गया था, जिसकी वजह से मैंने यह बात किसी से नहीं बताई। उन लोगों ने अलग-अलग नम्बरों से कॉल करके मेरे से लगभग बीस लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से 16 जुलाई से 20 अगस्त के मध्य ले लिए हैं। पुलिस ने अलग अलग मोबाइल नम्बरों से किये गये फोन नम्बरों के आधार पर पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments