आजमगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, बलिया निवासी महिला की मौत



बिल्थरारोड, बलिया : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। यह Accident आजमगढ़ में एक्सप्रेसवे के 204 प्वाइंट पर लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये।
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बिल्थरारोड के वार्ड नं. 06 (बलिया-बेल्थरारोड मार्ग) निवासी एक परिवार कार से लखनऊ जा रहा था। बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार उर्मिला सिंह (58) पत्नी अशोक सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह (32) और उनके मित्र राहुल गुप्ता (30) घायल हो गए। वहीं, कार का चौथा सवार पूरी तरह सुरक्षित है।
यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अहरौला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उर्मिला सिंह को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार सीएचसी अहरौला में कराया गया। वहीं, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अशोक सिंह के बड़े भ्राता हीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने बताया कि निजी कार से लखनऊ के लिए सभी लोग रवाना हुए थे। आजमगढ़ से करीब 50 किमी दूर पूर्वाचल एक्सेप्रस-वे पर बरसात के कारण कार का चक्का फिसल कर डिवाईडर से टकराया और कार पलट गयी। घायलावस्था में इलाज के लिए ले जाते समय उर्मिला सिंह की मौत हो गयी। कार में मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद चौरसिया तथा राहुल नामक एक अन्य युवक भी सवार था। अन्य तीनों की स्थिति संतोष जनक है।
जयप्रकाश बर्नवाल

Comments