JNCU Ballia का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 को, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

JNCU Ballia का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 को, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह 07 अक्टूबर को है। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपनी टीम लगाकर आज शाम तक विश्वविद्यालय परिसर सहित संबंधित क्षेत्रों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कराएं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी तिराहा तक साफ सफाई कार्य सुनिश्चित कराने को कहा गया। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्यपाल के मार्ग वाले सड़कों की मरम्मत तत्काल प्रभाव से कराया जाए।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी रूट्स पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रहेगी। कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : शिक्षामित्र को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद

दीक्षान्त समारोह का पूर्वाभ्यास

यह भी पढ़े बलिया में पटाखा गोदाम सीज

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के सप्तम् दीक्षान्त समारोह के लिए परिसर में दीक्षान्त मंडप का निर्माण किया गया है। दीक्षान्त मंडप के वास्तु देवता की स्थापना  सोमवार को की गयी। समारोह के सफल आयोजन के निमित्त मंडप में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अपनी अर्धांगिनी डाॅ. नीरा गुप्ता के साथ भूमिपूजन किया। तत्पश्चात दीक्षान्त समारोह का क्षण- प्रतिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पूर्वाभ्यास किया गया।

विवि की कुलाधिपति एवं उ.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि के दीक्षान्त समारोह का आयोजन होगा, जिसमें विवि के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। उक्त समारोह में स्वर्ण पदक वितरण के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट भी वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव एसएल पाल, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय के साथ विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : पत्रकार देवेन्द्र तिवारी को मातृशोक Ballia News : पत्रकार देवेन्द्र तिवारी को मातृशोक
रामगढ़, Ballia News : वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र तिवारी की माता विद्यावती...
बलिया में अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 10 November का राशिफल
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें : सुनामी झूला ₹100, जानिएं भूत बंगला और हंसी घर का शुल्क
BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई
ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों की बल्ले-बल्ले