बलिया में अपहरण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी युवक



बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस/मिशन शक्ति टीम को सफलता मिली है। टीम ने अपहरण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को थाना सिकन्दरपुर पुलिस/मिशन शक्ति टीम के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, धारा 137(2),87,64(2) एम बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत रावत पुत्र अनिल रावत (निवासी मोहल्ला बड़ढा, थाना सिकन्दरपुर, बलिया तथा हाल पता ग्राम जगदीशपुर हरिजन बस्ती, थाना कोतवाली, बलिया) को मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरपुर बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र व का. बिजेन्द्र यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments