प्रेमिका से मिलने बरेली से बलिया पहुंचा युवक, शादी को तैयार नजर आई प्रेम कहानी



बलिया : बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का अद्भूत नजारा गुरुवार को उस समय सामने आया, जब रायबरेली का युवक बलिया शहर की रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। स्टुडेंट लाइफ से शुरू प्रेम कहानी, गुरुवार को शादी की जिद पर पुलिस तक पहुंच गई। हालांकि दोनों परिवारों की सूझबूझ से प्रेम कहानी परिणय सूत्र बंधन की गांठ में बंधने को तैयार नजर आई।
बताया जा रहा है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की छात्रा आईटीआई करने के बाद अप्रेन्टिस करने के लिए अमेठी की प्रतिष्ठत लिमिटेड कंपनी में 5 साल पहले प्रशिक्षण के गई थी, जहां उसकी मुलाकात रायबरेली निवासी एक युवक से हो गयी।दोनों का प्रेम परवान चढ़ा। दोनों साथ-साथ जीने-मरने की कसमें तक खाली। इस बीच, छात्रा घर आ गई, लेकिन बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
गुरुवार को युवक अचानक बलिया स्थित युवती के घर पहुंच गया, तभी युवती के घर वालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला लिया। कोतवाली पुलिस युवक को थाना कोतवाली ले आई। वहां पता चला कि युवक अमेठी स्थित एक कंपनी में टेक्नीशियन पद पर काम करता है। वहीं पर युवती से हुई मुलाकात प्रेम प्रसंग का रूप ले ली। इधर, अप्रेन्टिस करने के बाद युवती करीब 6 महीने से अपने घर रह रही थी। कोतवाली में युवक और युवती एक-दूजे से शादी करने की जिद पर अड़े रहे। दोनों पक्ष के परिवार वाले आपसी सहमति से शादी करवाने के लिए कोतवाली से दोनों को अपने साथ ले गये।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments