नेताजी मुलायम सिंह यादव हॉफ मैराथन 2025 : बलिया में दौड़ेगी युवा शक्ति, सम्मानित होगा हर कदम; जानिएं पुरस्कार राशि




Netaji Mulayam Singh Yadav Half Marathon 2025 : समाजवादी विचारधारा के जननायक मुलायम सिंह यादव 'नेताजी' की स्मृति में बलिया की धरती एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन की गवाह बनेगी। नेताजी मुलायम सिंह यादव हाफ मैराथन 2025 का आयोजन जन संवाद समन्वय–बलिया के तत्वावधान में किया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से संबद्ध है। इस मेगा इवेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति जोश, अनुशासन और सामाजिक एकता का संदेश फैलाना है।
मैराथन का आयोजन 25 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। पुरुष वर्ग की दौड़ की दूरी होगी 21.1 किलोमीटर, जो प्रतिभागियों की फिटनेस और हौसले की सच्ची परीक्षा होगी। दौड़ की शुरुआत यमुना प्रसाद इण्टर कॉलेज, नारायनपुर, बलिया से होगी और समापन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में भव्य सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा। वहीं, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन गंगा बहुद्देशीय सभागार, बलिया में होगा।
प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार राशि
पहला पुरस्कार ₹2,11,000, दूसरा ₹1,00,000, तीसरा ₹50,000, चौथा ₹25,000, पाँचवाँ ₹11,000 और छठवाँ ₹7,500। इसके अलावा 7वें से 16वें स्थान तक ₹5,000, 17वें से 25वें तक ₹2,100, और 26वें से 51वें स्थान तक ₹1,100 की राशि प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर यह प्रतियोगिता केवल दौड़ नहीं, मेहनत, लगन और सपनों का उत्सव होगी।
जन संवाद समन्वय बलिया के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेताजी के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। उनका कहना है “खेल सिर्फ़ शरीर को नहीं, बल्कि सोच को भी मजबूत करता है। नेताजी का सपना था कि गाँव-गाँव से खिलाड़ी निकले, और देश का नाम रोशन करे। यह हाफ मैराथन उसी भावना को साकार करने की दिशा में एक कदम है।” यह पहल बलिया के युवाओं में नया उत्साह भर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। इच्छुक धावक 24 नवम्बर 2025 तक अपनी प्रविष्टि www.jansamvdsamanvay.com पर कर सकते हैं।
आयोजन समिति ने सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, ठहरने की व्यवस्था और मार्ग के हर मोड़ पर स्वयंसेवकों की तैनाती का विशेष प्रबंध किया है, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस आयोजन की रूपरेखा में रामगोविन्द चौधरी (पूर्व नेता विरोधी दल), कोषाध्यक्ष अटल पांडेय और जन समन्वय संवाद के प्रबंधक धनन्जय सिंह बिशेन, ज्ञानेंद्र सिंह यादव, ब्यासमुनी, राकेश यादव, शैलेन्द्र, धर्मात्मा, ओमप्रकाश, अभय, महेंद्र, धर्मेंद्र, रितेश, संजय जैसे अनुभवी समाजसेवकों का सहयोग है, लेकिन पूरी योजना के केंद्र में युवा सचिव प्रदीप यादव की मेहनत और दृष्टि है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को केवल खेल नहीं बल्कि सामाजिक संवाद का उत्सव बना दिया है।
बलिया की जनता अब इस ऐतिहासिक दिन की प्रतीक्षा कर रही है, जब नेताजी के नाम पर पूरा शहर दौड़ेगा, युवाओं के कदम एक नए जोश और सम्मान के साथ गूंजेंगे। हर विजेता को न केवल पुरस्कार, बल्कि नेताजी की विरासत का गौरव भी मिलेगा।

Related Posts
Post Comments



Comments