Ballia में बाल विवाह को ‘ना’ कहने वाली बेटियों का सम्मान



बलिया : मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “शक्ति संवाद” एवं “बाल विवाह को नो- चैम्पियन सम्मान समारोह” का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बालिकाओं को निर्देशित किया कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अध्यापिकाएं विद्यालयों में प्रार्थना सभा या पीटी के समय बच्चों को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दें।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मिशन शक्ति की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर तुरंत कॉल करें, पुलिस तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगी। सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर चेताते हुए किशोरियों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल जैसे प्लेटफॉर्म से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने जागरूक करते हुए नारा दिया कि चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो। साथ ही उन्होंने महिलाओं एवं किशोरियों को उनके अधिकार, आत्मरक्षा के उपाय, और बाल विवाह की रोकथाम के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामाजिक साहस का परिचय देते हुए अपनी बाल विवाह की रोकथाम स्वयं की पहल से की। इन बालिकाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर “बाल विवाह को नो चैम्पियन” के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम, पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और लाभार्थी उपस्थित रहे।

Comments