बलिया में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला : आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम

बलिया में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला : आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम

बलिया : यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला- 2025 ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह मेला 09 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि किसानों द्वारा उगाया गया अनाज भी बाजार में न बिके। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में 2014 से देश में जो प्रगति की है, उसने असंभव को संभव कर दिखाया है।

देश में एक करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जनधन योजना के तहत 54 करोड़ गरीब परिवारों के खाते खोले गए, जिनमें ₹2 लाख का जीवन बीमा भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का लाभ अब सीधे इन खातों के माध्यम से पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर जिले में विशेष मेलों के आयोजन की योजना बनाई है। इन मेलों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी कारीगरों, किसानों, और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

यह पहल 'डबल इंजन सरकार' के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन मेलों में ऑर्गेनिक खेती, मिलेट्स (मोटा अनाज), हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, और महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यह न केवल स्थानीय उत्पादों को एक नया बाजार देगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगा। प्रदेश सरकार की पहल से अब तक उत्तर प्रदेश के 17 से अधिक पारंपरिक उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। इनमें गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर और बनारस जैसे जिलों के उत्पाद भी शामिल हैं, जो अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं। हाल ही में नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर में विदेशी निवेशकों और खरीदारों ने प्रदेश के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।

यह भी पढ़े Ballia News : पहले शरीर, अब भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने किया नेत्र दान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाए, जिसमें उत्तर प्रदेश की केन्द्रिय भूमिका होगी। इन मेलों के माध्यम से एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) और स्वयं सहायता समूहों को मजबूती मिल रही है, जिससे महिलाएं और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़े राजकुमार की मौत के बाद एक्शन में बलिया पुलिस, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार

स्वदेशी मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी

प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा चयनित 12 किसानों को सरसों मिनीकिट का वितरण किया गया, जिससे उन्हें आगामी रबी सीजन में उन्नत बीज का लाभ मिलेगा। साथ ही जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत चालित चक चार लाभार्थियों को वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पगमिल योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को टूलकिट वितरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया, जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपना व्यवसाय शुरू कर सके।

जिला उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी को ₹5 लाख की धनराशि का चेक वितरित किया गया। इस सहायता से लाभार्थी अपना उद्योग प्रारंभ कर सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

उत्तर प्रदेश में होगी बिजली कटौती, देखें आपके शहर में कब से कब तक गुल रहेगी बत्ती उत्तर प्रदेश में होगी बिजली कटौती, देखें आपके शहर में कब से कब तक गुल रहेगी बत्ती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (UPSLDC) ने प्रदेश के सभी तहसीलों, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों...
सजना है सजना के लिए : बलिया के ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय से जानिएं करवाचौथ की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
10 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला : आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम
नेताजी मुलायम सिंह यादव हॉफ मैराथन 2025 : बलिया में दौड़ेगी युवा शक्ति, सम्मानित होगा हर कदम; जानिएं पुरस्कार राशि
Ballia में बाल विवाह को ‘ना’ कहने वाली बेटियों का सम्मान
प्रेमिका से मिलने बरेली से बलिया पहुंचा युवक, शादी को तैयार नजर आई प्रेम कहानी