उत्तर प्रदेश में होगी बिजली कटौती, देखें आपके शहर में कब से कब तक गुल रहेगी बत्ती



लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (UPSLDC) ने प्रदेश के सभी तहसीलों, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। यह व्यवस्था 31 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी। आदेश के अनुसार, प्रदेश भर में प्रतिदिन कुल 2 घंटे 30 मिनट की निर्धारित कटौती की जाएगी, जिससे प्रणाली नियंत्रण एवं विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।
जारी पत्र के अनुसार प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और निकटवर्ती जनपदों में सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक तथा दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अयोध्या एवं आसपास के क्षेत्रों में कटौती का समय सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक और शाम 3:45 बजे से 5:15 बजे तक तय किया गया है। कानपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी और हमीरपुर जिलों में सुबह 6:15 बजे से 7:45 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
अमेठी, बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, और बरेली संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12:45 बजे से 1:45 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत निगम ने सभी क्षेत्रीय अभियंताओं और उपकेंद्रों को निर्देश दिया है कि कटौती के दौरान वितरण व्यवस्था और प्रणाली नियंत्रण को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समय में वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, क्योंकि यह कटौती पूरे अक्टूबर माह तक लागू रहेगी।

Comments