Ballia News : चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, इसी माह होनी थी शादी



बलिया : चाकूबाजी में घायल टेंट कारोबारी एजाजुल हक की मौत शुक्रवार को वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। युवक की शादी इसी माह में होनी थी।
यह घटना 29 सितंबर को उस समय हुई थी, जब त्रिकालपुर निवासी एजाजुल हक बकाया पैसों की वसूली के लिए गए थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू के कई वार से वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पिता मुख्तार की तहरीर पर गड़वार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस मामले में राजेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि प्रिंस सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य आरोपी राघवेंद्र प्रताप सिंह (धुरान) अभी भी फरार है। पुलिस जांच में दो अन्य व्यक्तियों को निर्दोष पाया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि एजाजुल की इसी माह दूसरे सप्ताह में शादी तय थी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments