Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई




बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। शासन से यहां नवनियुक्त प्राचार्य डॉ इंग्लेश कुमार ने बताया कि यहाँ कला संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल की पढ़ाई होगी।वही विज्ञान संकाय में गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान की पढ़ाई होगी। वाणिज्य संकाय में भी यहाँ कई विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था है।
प्राचार्य ने बताया कि बलिया जनपद का एकमात्र राजकीय विद्यालय है।जहां विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की पढ़ाई स्नातक कक्षा में होने की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। प्राचार्य ने स्पष्ट किया की साल स्नातक कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी जो बाद में स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ाई की सुविधा शासन उपलब्ध कराएगा। प्राचार्य ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर इस साल प्रवेश की व्यवस्था है। अभी तक 25 छात्र छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लिये जा चुके हैं।
लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस राजकीय महाविद्यालय का आधारशिला सन् 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने रखा था। जो पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था। राजकीय महाविद्यालय के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी स्नातक कक्षा में विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई कर सकेंगे। यह अपने आप मे भाजपा सरकार की उपलब्धि है। इससे यहाँ के छात्र छात्राओं व अविभावकों में प्रसन्नता व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments