Ballia में किसान पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

Ballia में किसान पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

बलिया : नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार को आई तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नगर पंचायत नगरा निवासी 50 वर्षीय वकील कुरैशी की मौत हो गई। वह तरिया पोखरे के पास स्थित अपने खेत को देखने गए थे, तभी अचानक बारिश शुरू हुई और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से वह झुलस गए। परिजन तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम सहित बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। किसान की आकस्मिक मौज से परिवार में कोहराम मच गया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News