एक ही दुपट्टे से लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव



UP News : आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपाठा गांव के सिवान में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल का शव नीम के पेड़ से लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान मेहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव निवासी घनश्याम यादव (25) और जौनपुर जनपद के कोटवा निवासी नंदनी यादव (16) के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि नंदनी बीते 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसका प्रेम संबंध घनश्याम से हो गया। दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। प्रेमी युगल लगभग एक वर्ष पहले भी घर से भाग चुके थे, पर बाद में वापस लौट आए थे। इस बार परिजनों के लगातार विरोध से तंग आकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। सोमवार सुबह करीब ग्रामीणों ने दोनों का शव फंदे से लटकते हुए देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि युवती 23 जून 2025 से मुंबई से लापता थी। इसको लेकर स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Comments