ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'

1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में वीरता के लिए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा का शेर के रूप में जाना जाने लगा। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के हमलों को न सिर्फ सफलतापूर्वक विफल किया, बल्कि नौशेरा शहर की रक्षा भी की। ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता और नेतृत्व ने भारतीय सेना को प्रेरित किया। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है। भारत के इस वीर योद्धा की गाथा पर बलिया के रहने वाले पत्रकार कौसर उस्मान ने पुस्तक लिखी है 'नौशेरा का शेर।'

बलिया : भारत-पाक युद्ध 1947-48 के हीरो और 'नायकों के नायक' शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की जीवनगाथा पर लिखी गई पुस्तक नौशेरा का शेर ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान का विमोचन दिल्ली में पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया, जो स्वयं ब्रिगेडियर उस्मान के पारिवारिक सदस्य हैं। इस अवसर पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि "ब्रिगेडियर उस्मान केवल एक सैनिक नहीं थे, वे राष्ट्रभक्ति, साहस और बलिदान के प्रतीक हैं।

कौसर उस्मान द्वारा लिखी गई यह पुस्तक न केवल एक बहादुर सैनिक की कहानी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।" ब्रिगेडियर उस्मान भारतीय सेना के वे विरले अधिकारी थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन पीछे नहीं हटे। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़े बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी

लेखक कौसर उस्मान ने कहा, "यह पुस्तक ब्रिगेडियर उस्मान की जीवन और बलिदान से प्रेरित होकर लिखी है। मेरी तरफ से राष्ट्र के एक वीर को श्रद्धांजलि है। ब्रिगेडियर उस्मान की सादगी, सेवा भावना और देश के प्रति समर्पण आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।" इस अवसर पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. ज़फ़रुल इस्लाम खान भी उपस्थित रहे।इस पुस्तक को दिल्ली स्थित 'फ़ारोस मीडिया पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा प्रकाशित किया गया है।

यह भी पढ़े बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता