Ballia में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह, 22 गुरुजन सम्मानित




बलिया : मनियर इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 28 सेवानिवृत शिक्षकों को अंंगवस्त्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव विनोद कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व मंत्री डॉ राजेश कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक व छात्र का पवित्र संबंध हमारी गौरवशाली परंपरा रही है। एक शिक्षक छात्र के गुणों को निखारकर राष्ट्र के लिए समर्पित करता है। गुरू की भूमिका ज्ञान के साथ-साथ देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा से शिष्यों को अवगत करना भी है, ताकि भविष्य की बुनियाद और मजबूत हो सकें। व्यक्ति का सम्मान वास्तव में उसका कृतित्व, व्यक्तित्व एवं सामाजिक सेवा का परिणाम है। जिससे उसे पूरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र में अत्यधिक उर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव, प्राशिसं उपाध्यक्ष अजय मिश्रा समेत जनपद के समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनियर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी एवं संचालन अध्यक्ष अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं अतिथियों का सम्मान ब्लॉक महामंत्री सतीश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया।


Comments