तीन मासूमों को मारने वाली मां को फांसी, प्रेमी को मिली उम्रकैद की सजा

तीन मासूमों को मारने वाली मां को फांसी, प्रेमी को मिली उम्रकैद की सजा

UP News : औरैया जिले में तीन मासूमों को नदी में डूबोकर मारने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायाधीश सैफ अहमद ने मां को फांसी और प्रेमी को उम्रकैद फांसी की सजा सुनाई। साथ ही, दोनों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी भूरे सविता की पुत्री प्रियंका (30) की शादी 10 वर्ष पहले इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव लुहिया निवासी अवनीश के साथ हुई थी। इससे चार बेटे सोनू (8), माधव (6), आदित्य (5) और मंगल (2) हुए। करीब तीन वर्ष पहले पति अवनीश की करंट से मौत हो गई थी।

इसके बाद में प्रियंका ससुराल में डेढ़ साल रुककर छह माह पहले मायके बरौआ चली गई थी। वो यहां पर अपने चार बेटों के संग रह रही थी। परिजनों से कहासुनी होने के बाद वह बच्चों को लेकर औरैया में रहने लगी थी। उसके संग गांव लुहिया निवासी चचेरा देवर आशीष भी साथ रहता था। इसी बीच प्रियंका और आशीष में कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक

एक-एक कर बच्चों को डुबोया
इससे क्षुब्ध प्रियंका चारों बच्चों को ननिहाल चलने की बात कहकर घर से लेकर गई थी। प्रियंका बच्चों के संग ऑटो से लेकर देवरपुर पहुंची। वहां से उन्हें केशमपुर गांव के पास स्थित सेंगर नदी पुल पर गई, जहां उसने घाट पर चारों बच्चों को कुछ खाने को दिया। बेहोशी आते देख प्रियंका ने चारों बच्चों को एक-एक करके पानी में डुबोने लगी।

यह भी पढ़े सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्

कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
सभी बच्चों को मरा समझकर बरौआ गांव भाग गई। पानी में डूबाने से आदित्य, माधव व मंगल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सबसे बड़ा बेटा सोनू मौके से बच गया था। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की। मामले की विवेचना कर विवेचक ने न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश ने पक्ष व विपक्ष की दलीलें सुनीं और प्रियंका व आशीष को दोषी करार दिया। गुरुवार को न्यायाधीश ने मां को फांसी और प्रेमी को उम्रकैद  की सजा सुनाई।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण