60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला



Ballia News : बाल न बांका कर सकें, जो जग बैरी होय... इस कहावत का अर्थ है, यदि भगवान किसी की रक्षा करते हैं, तो दुनिया की कोई भी शक्ति या दुश्मन उसका बाल बांका नहीं कर सकता। इस कहावत का एक-एक शब्द मनियर थाना क्षेत्र में रविवार को सच साबित होता दिखा। रविवार की सुबह टहलने निकली एक अधेड़ महिला करीब 60 किलोमीटर घाघरा नदी के पानी में बहते हुए बलिया जनपद के मनियर दियारा टुकड़ा नं. दो स्थित नदी किनारे पहुंची।
महिला को हाथ हिलाते भैंस चरा रही एक महिला ने देखा और पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर नदी से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को पीएचसी मनियर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचना दी। देर शाम अस्पताल पहुंचे परिजनों को पुलिस ने महिला को सुपुर्द कर दिया। महिला को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के बलिया दक्षिण निवासी घनश्याम पाण्डेय की पत्नी शशि किरण देवी (50) रविवार की भोर में करीब चार बजे घर से टहलने निकली थी। वह घाघरा नदी के किनारे शौच करने के बाद पैर धो रही थी, तभी फिसलकर गहरे पानी की धारा में बह गई। वह घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश में जुट गए। इधर, अपरान्ह करीब दो बजे मनियर थाना के दियारा टुकड़ा नं- दो में नदी किनारे भैंस चरा रही बीरेंद्र प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी ने देखा कि घाघरा नदी में बह रही महिला हाथ से कुछ इशारा कर रही है।
भैस चरा रही महिला हो-हल्ला करते हुए पास पड़ोस के लोगों को जुटाकर महिला को बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। इस बाबत थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि घाघरा में बहकर मनियर पहुंची महिला को इलाज कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments