बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस

बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरियां गांव से सटी नहर के पास बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह असलहे के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार 948 रुपये लूट लिया। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दीपक गौतम (निवासी सोंहरिया थाना जमानियां जिला गाजीपुर) माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का कर्मचारी हैं। शुक्रवार को वह रेवती थाना क्षेत्र के दो गांवों से बाटें गये ऋण की साप्ताहिक धनराशि वसूलकर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा पहुंचा। वहां कलेक्शन के बाद वह कुछ दूर आगे छोटकी सेरियां गांव में जाने वाले नहर के पास पंहुचे थे, जहां मुंह पर गमछा बांधे बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर दीपक को रोक लिया।

गाड़ी रोकते ही दीपक के सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया, जिससे दीपक जमीन पर गिर पड़ा। दीपक कुछ समझता, तब तक बदमाशों ने लात-घूसों से पिटाई कर उसके बैग में रखे 42 हजार रुपये नगद, कंपनी का टैब, ग्राहकों के आईडी कार्ड सहित व कुछ अन्य सामान छीन लिया। जाते जाते बदमाशों ने उसकी मोबाइल भी छीन ली। इस पूरी घटना को पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने देखा और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने बांसडीह कोतवाल संजय सिंह को जानकारी दी। कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

यह भी पढ़े बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में कोतवाल बांसडीह, बांसडीहरोड व सहतवार थाने की फोर्स समेत एसओजी व सर्विलांस टीम पहुंचकर घटना के अनावरण में जुट गई। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास जारी है। पीड़ित दीपक से भी जानकारी ली जा रही हैं।जल्द ही मामले का अनावरण कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े अन्तर्राज्यीय ठग निकला दोस्त : ऐसे खुला राज, बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एक महिला उपनिरीक्षक के साथ ही 14 उप निरीक्षकों...
Ballia में मिली लावारिस बाइक, आखिर क्या हैं राज ?
31 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ बलिया : देवेन्द्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, आनन्द जिलामंत्री निर्वाचित
Ballia News : ससुराल से लौटे हवलदार का नदी में उतराया मिला शव
2 अक्टूबर से 9 फेरों के लिए चलेगी यह विशेष ट्रेन, बलिया के इस स्टेशन पर होगा ठहराव