बलिया DM के पास फरियाद लेकर पहुंची ससुराल और मायके से 'बेघर' चार बच्चों की मां, फिर...




बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। इसमें दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई में फरियाद लेकर आई महिला पिंकी सिंह पत्नी अनिल सिंह (निवासी ग्राम पकड़ी, तहसील सिकंदरपुर) ने अवगत कराया कि मेरे पति ने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं अपने मायके पकड़ी में रहती हूं। अब मेरा भाई भी घर से निकाल दिया।
मेरे तीन लड़के व एक लड़की है। मैं बहुत गरीब हूं। मेरे बच्चे अब कहां रहेंगे? कोई रोजगार भी नहीं है। बच्चों को खाना कैसे दें, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनको आवास की व्यवस्था सहित सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करावें। उनके बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालयों में प्रवेश करावें। उन्होंने महिला को आश्वासन दिया कि तुम्हें पट्टा भी दिया जाएगा एवं आपके लिए रोजगार/नौकरी की भी व्यवस्था की जाएगी। जनसुनवाई में आई महिला की तकलीफ को सुना और उसके रहने, बच्चों के पढ़ने एवं रोजगार मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


Comments