Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ



बैरिया, बलिया: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मरीजो के लिए नई व्यवस्था शुरु कर दी है। अब मरीज अपने निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटर) पर 14 प्रकार की जांच निशु:ल्क करा रहे है। ग्रामीणों के लिए यह राहत वाली बात है, कि उन्हें इस जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।
हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर लोगों के सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों की पहचान और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था शुरु कर दी गयी है। इन सेंटरों पर तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, गर्भावस्था की जांच, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया सहित 14 प्रकार की जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। जबकि पहले यहां छः प्रकार की जांच की सुविधा मिलती थी। जांच का दायरा बढ़ाने पर क्षेत्रिय आबादी को जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयो में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की कमी थी। जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता था, और स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों के समस्याओं की अनदेखी करते हैं। लेकिन अब हेल्थ वेलनेस सेन्टरो के माध्यम से अपने स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर समाधान ग्रामीण पा रहे।
वहीं दूसरी तरफ करण छपरा निवासी पिंटू सिंह, नौका टोला निवासी बबलू सिंह, शोभा छपरा निवासी पवन सिंह, धातुरिटोला निवासी सुनील पांडे आदि का कहना है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर करण छपरा सहित अधिकांश केन्द्रों पर ताला लटका हुआ है। ऐसे में जांच कैसे होगा। इस तरह की जांच इस पर अधिकारियों को मनन करना चाहिए।
इस संदर्भ में पूछने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मुरली छपरा डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटरो) की अगर कोई दुर्व्यवस्था हो तो इसके संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करें।तुरंत कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने जांच के विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएचओ तैनात होगा, यहां स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं की समाधान की व्यवस्था बनाई गई है।
शिवदयाल पांडेय मनन

Comments