Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ

Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ

बैरिया, बलिया: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मरीजो के लिए नई व्यवस्था शुरु कर दी है। अब मरीज अपने निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटर) पर 14 प्रकार की जांच निशु:ल्क करा रहे है। ग्रामीणों के लिए यह राहत वाली बात है, कि उन्हें इस जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।

हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर लोगों के सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों की पहचान और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था शुरु कर दी गयी है। इन सेंटरों पर तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, गर्भावस्था की जांच, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया सहित 14 प्रकार की जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। जबकि पहले यहां छः प्रकार की जांच की सुविधा मिलती थी। जांच का दायरा बढ़ाने पर क्षेत्रिय आबादी को जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयो में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की कमी थी। जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता था, और स्वास्थ्यकर्मी  ग्रामीणों के समस्याओं की अनदेखी करते हैं। लेकिन अब हेल्थ वेलनेस  सेन्टरो के माध्यम से अपने स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर समाधान ग्रामीण पा रहे।

यह भी पढ़े राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ बलिया : देवेन्द्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, आनन्द जिलामंत्री निर्वाचित

वहीं दूसरी तरफ करण छपरा निवासी पिंटू सिंह, नौका टोला निवासी बबलू सिंह, शोभा छपरा निवासी पवन सिंह, धातुरिटोला निवासी सुनील पांडे आदि का कहना है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर करण छपरा सहित अधिकांश केन्द्रों पर ताला लटका हुआ है। ऐसे में जांच कैसे होगा। इस तरह की जांच इस पर अधिकारियों को मनन करना चाहिए।

यह भी पढ़े Ballia News : कांग्रेस के मनियर ब्लाक अध्यक्ष की असमय टूटी सांस

इस संदर्भ में पूछने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मुरली छपरा डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटरो) की अगर कोई दुर्व्यवस्था हो तो इसके संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करें।तुरंत कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने जांच के विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएचओ तैनात होगा, यहां स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं की समाधान की व्यवस्था बनाई गई है।

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेजुरी...
नहीं रही 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रिया, 38 की उम्र में कैंसर से हार गईं जिन्दगी की जंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ पर एक्शन, Ballia DM ने दिए निर्देश
बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी
Ballia में मिली लावारिस बाइक, आखिर क्या हैं राज ?
31 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला