Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव




बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनई गांव की राजभर बस्ती बस्ती में मंगलवार को तड़के बच्चा राय के बगीचे में एक युवक का शव अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका देख इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त पिंटू राजभर (33) पुत्र अक्षय लाल राजभर (निवासी करनई राजभर बस्ती) के रूप में हुई। युवक की मौत से परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मची है।
बताया जा रहा है कि मृतक का दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधा हुआ था। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है? या किसी ने हत्या कर शव पेड़ से फंदा लगाकर लटका दिया। वहीं पुलिस की माने तो परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले शव को पेड़ से नीचे उतार दिए थे। हाथ बंधा हुआ था या नहीं यह कोई देखा नहीं ? अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आ सकती है।


Comments