बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश




बलिया : समवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन बलिया, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता के तहत कार्य करना है। उसके ही क्रम में शहर से सटे बलिया लखनऊ रोड पियरिया में अरुण सर के विद्यालय नीलम ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल पर छात्रों शिक्षकों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण की महत्ता के विषय में समवाद के अध्यक्ष सत्यम मिश्र द्वारा बताया गया। संगठन के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन सतीश विक्रम तिवारी तथा शशिकांत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से शिक्षक के रूप में आयुष सर, अमन सर तथा अन्य लोग मौजूद रहे। संस्था से सदस्य के रूप में, देवेश पाठक सुगन,ईलु पाण्डेय,अतुलित पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात संस्था के अध्यक्ष जी ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए वृक्षों को बचाने की जिम्मेदारी और प्रेरणा दी।


Comments