Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
On



Ballia News : फेफना थाना अंतर्गत मटीही पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट से एक गाय घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही, पशु चिकित्सकाँ ने घायल गाय का उपचार किया। बछरजा निवासी रामाश्रय यादव ने बताया कि मटीही चट्टी के पास एक बुढ़िया माई का स्थान है, जिससे पश्चिम में अपने पशुओ को चराने के लिए ले गया था। अचानक तेज आवाज़ में विस्फ़ोट हुआ और धुंआ उठने लगा। विस्फ़ोट के बाद गौ माता गोल गोल घूम रही थी। गौ माता का जबड़ा व जीभ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना की आपबीती बताते हुए बताया कि इस दृश्य को देख मुझे कुछ समझ नही आया, मैंने बच्चों को बुलाया। बच्चों ने घायल गाय को किसी तरह घर दरवाजे पर लाया और पशु चिकित्सक को फोन कर बुलाया गया। बताया चिकित्सक ने उपचार किया।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 21:46:26
Ballia News : रसड़ा-फेफाना मार्ग पर स्थित संवरा चट्टी के पास रविवार को सड़क हादसे में 50 वर्षीय अशोक सिंह...
Comments