47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 

47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई, 2025 को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर बनारस रेल इंजन कारखाना (बी.एल.डब्ल्यू.), वाराणसी के सिनेमा हॉल में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (भारत सरकार) अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी मंडल पर नवनियुक्त 92 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये।

इस अवसर पर सुनील पटेल, विधायक रोहनियाँ, राजेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) वाराणसी, विनीत कुमार, श्रीवास्तव (मंडल रेल प्रबंधक/ वाराणसी), अविनाश अग्रवाल (अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय सेवा 'बैंकिंग'), परमानन्द कुमार (सहायक निदेशक, डाक विभाग), नवनीत कुमार (उप कमांडेंट (CRPF) गृह मंत्रालय), बीरी सिंह (अधीक्षण पुरातत्वविद, सांस्कृतिक मंत्रालय), नितिन मुकेश (सहायक निदेशक, कर्मचारी राज्य बिमा निगम. उप क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी)  रेल अधिकारी समेत सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि: श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय) ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें 51,000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस आयोजन में रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त विभाग सहित अनेक मंत्रालय भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए इसे उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार अवसर बताया।

यह भी पढ़े साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स

 

यह भी पढ़े Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला

IMG-20250712-WA0202

 

उन्होंने प्रधानमंत्री जी के मंत्र “नागरिक देवो भव:” को दोहराते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता केवल आपकी मेहनत से ही नहीं, बल्कि परिवार, गुरुजनों और समाज के सामूहिक सहयोग से संभव हुई है। अभ्यर्थियों को मिशन कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित कर अपनी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने की सलाह दी गई। बताया कि भारत की 65% जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है, जो देश की सबसे बड़ी ताकत है। भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

भारत में रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हो रहा है, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिल रहा है, डिजिटल कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है और आधारभूत संरचना में व्यापक विकास हो रहा है। भारत अब मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में भी एक वैश्विक केंद्र बन चुका है। उन्होंने युवाओं से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति में नेतृत्व की भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। अंत में उन्होंने कहा कि आज सरकार की कार्यशैली में व्यापक परिवर्तन हुआ है जहाँ सभी मंत्रालय और विभाग मिलकर ‘whole-of-government approach’ के तहत समन्वय (synergy) के साथ देश के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

वाराणसी के बरेका में आयोजित इस रोजगार मेला में के कुल 141 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों हेतु नियुक्ति पत्र दिये गए।  वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में निरन्तर वृद्धि की जा रही है तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है। इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने से इन परियोजनाओं के कार्य को गति मिलेगी। रेल परियोजनाओं से रोजगार का सृजन बड़े पैमाने पर होता है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पुलिस मुठभेड़ : गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार बलिया में पुलिस मुठभेड़ : गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार
Ballia News : भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। शुक्रवार की...
बलिया को मिली निर्भय की चार बड़ी सौगात : डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे बोले- शिक्षा समाज के विकास की नींव
47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 
ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'
12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक