श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी

श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी

बलिया : देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी आम हड़ताल के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के बलिया कार्यालय में भी पूर्ण तालाबंदी हड़ताल रही। निगम के शाखा कार्यालय का ताला नहीं खुला और कामकाज पूर्णतया बाधित रहा। निगम के श्रमिक संगठन "आल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन" के शाखा सचिव स्नेह प्रताप सिंह ने हड़ताल के उद्देश्य को सामने रखते हुए कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने आम जनता का जीवन बहुत कठिन बना दिया है।

महंगाई से जनता त्रस्त है, जबकि सरकार भावनात्मक मुद्दे उठाकर लोगों को गुमराह कर रही है। इसे अतिरिक्त श्रम कानूनों में एकतरफा परिवर्तन कर सरकार ने मूल अधिकारों का भी हनन किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम का कारोबार गत वर्षों में काफी बढ़ा है और हालिया दिनों में हजारों लोग सेवानिवृत भी हुए हैं। दूसरी तरफ देश में लाखों युवा बेरोजगार हैं और निगम में नई भर्ती लगभग बंद है। ऐसे में नई भर्ती का होना अतिआवश्यक है। 

इस अवसर पर बैंक संगठन के लोगों ने भी एक जुलूस निकाला, जो स्टेशन से मालगोदाम होते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्यालय पर पहुँचकर सभा में परिवर्तित हो गया। इसमें सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया सहित लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी शामिल थे। इस सभा को बैंक संगठन से केएन उपाध्याय, अमित दुबे, अखिलेश सिंह, अक्षय सिंह, अंकित श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, विवेक, बीके तिवारी, मनीष ओझा और शेषनाथ सिंह ने संबोधित किया। 

यह भी पढ़े बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर

वहीं, जीवन बीमा संगठन की तरफ से स्नेहप्रताप सिंह, अजय तिवारी, रामजी तिवारी, अजीत प्रसाद, देवी प्रसाद ओझा, संतोष यादव, शालिनी मिश्रा, अमृता गुप्ता, साक्षी जायसवाल, प्रियंका सिंह, नवीन वर्मा, सूरज कुमार सिंह, अमित केशरी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आदि ने भाग लिया। इसका संचालन स्नेह प्रताप सिंह और अध्यक्षता अजय तिवारी ने किया।

यह भी पढ़े बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता