खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने से पहले बलिया बीएसए और क्रीड़ा अधिकारी ने किया पौधरोपण, वॉलीबाल में नरही बना विजेता




बलिया : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में नरहीं ने खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल एवं कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में आयकर अधिकारी अशोक कुमार यादव ने दोनों खेलों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में नरही ने स्टेडियम को 25-23, 24-26, 25-21 से मात दिया । इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ने सनबीम स्कूल अगरसंडा को 25-21, 25- 23 व दूसरे सेमीफाइनल में नरही ने स्टार क्लब, बैरिया को 25-11, 25-10 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, राम कुमार यादव, मनीष यादव व आशीष राय ने निभाई। इस दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय, अमल कुंवर, मोहम्मद गयासुद्दीन, अजय राज सिंह, धर्मेंद्र पांडे व रोहित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जावेद अख्तर ने किया।
कुश्ती में जूनियर पहलवानों ने दिखाया दम
बलिया : जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया। बुधवार को कुश्ती सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में कुल आठ भार वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए। 50 किग्रा भार वर्ग में सनी राजभर प्रथम, अमित यादव द्वितीय, अनुज व आरिज अख्तर तृतीय स्थान पर रहे। 54 किग्रा में कमलेश यादव प्रथम, सचिन यादव द्वितीय, गोलू यादव व श्याम यादव तृतीय 57 किग्रा भार वर्ग में गोलू गुप्ता प्रथम, हर्ष कुमार सिंह द्वितीय, रवि कुमार वर्मा व बब्बन प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। 61 किग्रा में छोटू यादव प्रथम, अमन यादव द्वितीय, अमन वर्मा व घनश्याम यादव ने तृतीय, 65 किग्रा भार वर्ग में प्रवीन यादव प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय, सौरभ सिंह व निशांत राय तृतीय, 70 किग्रा भर वर्ग में नगेंद्र प्रथम, ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वितीय, भीन यादव व राजीव खरवार ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका धनंजय मौर्य, धनंजय सिंह, संजना वर्मा, अजय राज सिंह व प्रकाशिनीजी मिश्र ने निभाई। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि जिला खेल कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बीएसए व क्रीड़ा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
शासन के निर्देश के क्रम में 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर आयोजित 'पौधारोपण महाअभियान' के अंतर्गत वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने खिलाड़ियों के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान बीएसए ने उपस्थित खिलाड़ियों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए पर्यावरण संतुलन व मानव जीवन में वृक्ष की महत्ता बताई।


Comments