बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ



बलिया : जिले में विद्युत खण्डीय स्तर पर 17, 18 व 19 जुलाई को मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो की प्राप्त शिकायतों को 1912 हेल्पडेस्क पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प स्थल पर प्रत्येक शिकायतकर्ता/आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित करते हुए शिकायतकर्ता को रसीद उपलब्ध करायी जायेगी।
बिल रिवीजन के लिए कार्यवाही प्रत्येक अवस्था में एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प का आयोजन उक्त अवधि में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जायेगा।जनपद में विद्युत वितरण खण्ड, रसड़ा (गढ़िया पावर पाउस रसड़ा), विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर (रामपुर उदयभान, बलिया), विद्युत वितरण खण्ड बाॅसडीह (हरदासपुर दराॅव, बाॅसडीह तहसील बलिया) व विद्युत वितरण खण्ड बैरिया (बैरिया ग्रामीण पावर हाउस बैरिया) में कैम्प का आयोजन किया गया है।

Comments