सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्

Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई का, मसल डाले जिन्होंने कलियों को खुद अपनी हाथों से, वही अब कर रहे दावा चमन की रहनुमाई का... प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के यही आखिरी शब्द थे सदन में। जनपद बलिया को 1991 में इतराने का मौका मिला, क्योंकि बलिया का लाल चन्द्रशेखर भारत के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जब स्वाभिमान को ठेस पहुंची तो प्रधानमंत्री की कुर्सी को भी लात मारते हुए बलिया के बागीपन को पूरे भारत को महसूस कराया।

यह बातें चन्द्रशेखर नगर झोपड़ी पर चन्द्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि हेमंत पाठक भाजपा उपाध्यक्ष ने कही। अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरजीत सिंह परमार ने कहा कि आज पूरे देश में बलिया श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी के कारण जाना जाता है, जो जनपद के सुदूर पश्चिम में स्थित इब्राहिम पट्टी जैसे छोटे गांव के पगडंडियो से होते हुए देश के सर्वोच्च कुर्सी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का रास्ता नापा। आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता आदरणीय मोदी जी भी विज्ञान भवन से बोलते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी पूर्ण कालिक सर्वमान्य और ओजस्वी नेता थे। उनकी नीतियां और योजनाएं भारत और भारतीय समाज के उत्थान में उपयोगी थी, जिनका भारत के लोगो को  लाभ नही मिला। अगर कुछ दिन और प्रधानमंत्री रहते तो भारत का नक्शा ही कुछ और होता।

इसके पूर्व उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से मानवेन्द्र सिंह सदस्य जिला पंचायत निषिद्ध श्रीवास्तव उमेश सिंह राकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ पंकज राय संतोष सिंह किसान नेता आदि ने युवा तुर्क के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अजय सिंह अखिलेश सिंह सत्येन्द्र सिंह चिंटू कमलेश सिंह सोनू सिंह प्रीती पाण्डेय संध्या पाण्डेय  भाजपा महिला मोर्चा धिरेन्द्र राय राजू सिंह अनिल सिंह गुड्डु राय विनोद सिंह मनोज शर्मा राजेश सिंह संजय सिंह नवीन सिंह प्रियब्रत सिंह झन्नु महेश वर्मा भूदेव पाण्डेय गौतम सिंह सर्वेश सिंह राजनीश प्रताप सिंह राघवेन्द्र सिंह अप्पू आशीष शर्मा  संतोष सिंह गोलू आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता निशू श्रीवास्तव  तथा संचालन उपेन्द्र सिंह सचिव चन्द्रशेखर मैराथन समिति ने किया । श्रद्धांजलि सभा में विपुल और राहुल ने भजन प्रस्तुत किया ।

यह भी पढ़े पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन् सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश