25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार

25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार

वाराणसी : चितईपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। 35 वर्षीय दलाई उपप्ल पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू निवासी ग्राम रामागुंडम मातांगी कालोनी थाना एनटीपीसी (पोड्डीपल्ली) तेलंगाना को मोहल्ला कंदवा स्थित वादिनी के घर से गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार, उसके कब्जे से फर्जी आई कार्ड, आर्मी की वर्दी, प्रिंटर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, नकली पिस्टल बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अन्य कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता ने थाना चितईपुर पर प्रार्थनापत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया था कि जोसफ नाम के व्यक्ति ने उसको आर्मी अधिकारी बताते हुए मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी की। शादी के कुछ समय बाद उसे जानकारी हुई कि वह व्यक्ति अन्य लड़कियों के भी संपर्क में है।इस पर उसने जोसफ के अन्य सामान को चेक किया तो उसके पास से अलग-अलग नाम से कई फर्जी आई कार्ड मिले थे। इस संबंध में वादिनी ने पूछताछ की तो उसके साथ जोसफ ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।दलाई उप्पल ने पुलिस को बताया कि मैट्रीमोनियल साइट से अलग-अलग लड़कियों को संपर्क कर खुद को आर्मी अधिकारी बताता।

बात आगे बढ़ने पर लड़कियों से प्यार भरी बातें कर प्रेमजाल में फंसाता था। इसके बाद इमोशनल तरीके से उनसे मोटी रकम लेता था। बताया कि मुकदमा करने वाली से पांच वर्ष पूर्व मैंने शादी की थी। मैं अबतक अपनी पत्नी से करीब छह लाख रुपये ले चुका हूं। मेरी पत्नी बैंक मे अधिकारी है। जब वह घर पर नहीं रहती तब मैं अन्य लड़कियों से बात करता था। अबतक मेरे संपर्क में करीब 25 लड़कियां हैं, जो विभिन्न राज्य जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल से हैं।

यह भी पढ़े यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

दलाई ने बताया कि मैं इनसे भी जरूरत पड़ने पर रुपये लेता हूं। मैंने आर्मी के अफसरों कि आईडी इंटरनेट के जरिये सर्च करके प्रिंटर से खुद ही बनाई थी। जिनका इस्तेमाल करके लड़कियों को आसानी से अपने प्रेमजाल में फंसा लेता था। इन्हें प्रभावित करने के लिए मैंने आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट, एनआईए, जम्मू कश्मीर पुलिस, टेरिटोरियल आर्मी के फर्जी आई कार्ड बना रखा है एवं एक नकली पिस्टल भी मेरे पास है।

यह भी पढ़े ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

VIDEO : लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, लगी भीषण आग VIDEO : लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, लगी भीषण आग
नई दिल्ली : लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से रविवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक छोटा यात्री...
14 July ka Rashifal : ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला
बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ
25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे