बलिया को मिली निर्भय की चार बड़ी सौगात : डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे बोले- शिक्षा समाज के विकास की नींव

बलिया को मिली निर्भय की चार बड़ी सौगात : डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे बोले- शिक्षा समाज के विकास की नींव

Ballia News : आईआरटीएस निर्भय नारायण सिंह की पहल ने शनिवार को द्वाबा (बैरिया) को नई खुशी दी, जिसकी शानदार शुरूआत बेलहरी ब्लॉक के दीघार गांव से हुई। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्र बुद्धे, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय दीघार के प्रांगण में चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में मोबाइल मेडिकल यूनिट, उत्तम स्कूल परियोजना, स्मार्ट क्लास बोर्ड वितरण और सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठान शामिल हैं।

Nirbhay narayan singh

हजारों लोगों की उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए विनय सहस्त्र बुद्धे ने बलिया को आकांक्षा का हाईवे और विकास की गलियों वाला शहर बताया। कहा कि जहां पर प्रेम का हाईवे और प्रेम की गलियां हैं, उसका नाम बलिया है। यह सार्थक करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे ने कहा कि विद्यालय के उद्घाटन से क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। शिक्षा समाज के विकास की नींव है। कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से हम गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व

 

यह भी पढ़े ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'

Nirbhay narayan singh

सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं (शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार) के अवसरों का विस्तार किया जाय।नए विद्यालय में कक्षाओं की व्यवस्था, पुस्तकालय, खेल मैदान और स्मार्ट क्लास जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सकें। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के ऐतिहासिक महत्व को याद किया। कहा कि बलिया 1942 में ही देश में सबसे पहले आजाद हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बलिया विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

Nirbhay narayan singh

वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योगी सरकार बलिया को बाढ़ और कटान से मुक्त करने के लिए काम कर रही है। साथ ही शिक्षा और रोजगार जैसी बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, बीएसए मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, मनोज कुशवाहा, सोनू गुप्ता, अश्वनी ओझा, मनोज चौबे, आदित्य नारायण तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शशिकांत ओझा, संतोष सिंह, बीके पाठक, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, सचिन सिंह, प्रधान नीलम देवी, प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव, प्रधान प्रतिनिधि भुपेश सिंह, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, विनय सिंह, प्रधान धर्मवीर सिंह, प्रेमकिशोर, कुसुमलता सिंह, शिवसागर यादव उर्फ साहेब इत्यादि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजनारायण तिवारी व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया।

शिक्षित भारत होगा, तभी विकसित भारत होगा : निर्भय
निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षित भारत होगा, तभी विकसित भारत होगा। इस टीस को देखते हुए हमने शिक्षा सुधार की दिशा में प्रयास कर रहा हूं। साथ ही प्रमुख जरूरत स्वास्थ्य सेवा के साथ ही उजाला के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का का शुभारंभ हुआ। अतिथियों से आग्रह किया कि गंगा उस पार बसे नौरंगा भुआल छपरा के लिए एक पक्का पुल बने, जिससे हमारे 20000 कि आबादी शिक्षा-चिकित्सा से जुड़ जाए। कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के हर बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। रात के समय में अंधेरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली में करें बलिया मित्र की स्थापना
मुख्य अतिथि विनय सहस्त्र बुद्धे ने कहा कि बलिया के निवासी भारत के विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन हैं। मैं निर्भय जी से कहूंगा कि दिल्ली में एक बलिया मित्र की स्थापना करे, जो अपने जिला के विकास में एक एक कदम चल दे, तो बलिया विकसित हो जायेगा। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पुलिस मुठभेड़ : गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार बलिया में पुलिस मुठभेड़ : गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार
Ballia News : भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। शुक्रवार की...
बलिया को मिली निर्भय की चार बड़ी सौगात : डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे बोले- शिक्षा समाज के विकास की नींव
47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 
ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'
12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक