Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे




बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी डंडे जिसमे तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के सोनबरसा सामुदायिक केन्द्र पहुँचाया वही मारपीट करने वाले पांच लोगों के विरुद्ध बैरिया पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाई शुरू की है।
घटना के सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को राजेश साह व संजय साह के बीच बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमे राकेश की पत्नी सुनीता देवी, धनजी साह व पिंटू साह गंभीररूप से घायल हो गए थे। राजेश के तहरीर पर संजय साह, आकाश साह, आशीष साह, अमन साह व बेबी देवी के खिलाफ धारा 191(2),110,115(2),352 व 351(3) बी.एन. एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments