Ballia में दोस्त के घर खाना खाने गया युवक रहस्यमय ढंग से गायब,, परिजन परेशान




बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। युवक के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। बता दे कि श्रीपतिपुर निवासी पप्पू साहनी अपने ही गांव के शिवनाथ साहनी के घर निमंत्रण पर खाना खाने गए थे, जहां से लौट कर नहीं आए।
इस संदर्भ में उनके भाई संजय साहनी ने दोकटी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शिवनाथ साहनी मेरे घर आकर मोटरसाइकिल से पप्पू साहनी को 28 जून को बैठाकर ले गया और मेरा भाई वापस नहीं आया। तमाम रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर ढूंढने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने आंशका व्यक्त किया है कि उनके भाई को लोगों ने रंजिश बस अपहरण कर लिया है। इस संदर्भ में हल्का प्रभारी उप निरीक्षक पवन निगम ने बताया कि पप्पू साहनी के रहस्यमय ढंग से गायब होने की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments