तैयारी पूरी... बलिया में 26 जून को निकलेगी श्री शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा
On



बलिया : बलिया शहर के मिश्र नेवरी, काशीपुर में नवनिर्मित काली मंदिर परिसर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं, जिसकी भव्य कलश यात्रा 26 जून की सुबह छः बजे से गाजे-बाजे के साथ निकलेगी। इसकी जानकारी महायज्ञ संरक्षक कविलाश गिरी महाराज ने दी।
महाराज जी ने बताया कि 26 जून को ही पंचांग पूजन एवं मण्डप प्रवेश होगा। जबकि 27 जून को अग्नि प्रज्ज्वलन तथा 28 जून से शतचण्डी पाठ और चार जुलाई को महायज्ञ की पूर्णाहुति भण्डारा के साथ होगी। महायज्ञ में अयोध्या धाम से पहुंची आरती किशोरी प्रतिदिन प्रवचन करेंगी। महायज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सेवा समिति की ओर से आचार्य दयाशंकर शास्त्री ने किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक में संख्या में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील किया है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 14:25:07
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेजुरी...
Comments