Ballia में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया युवक पर हमला




बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में शनिवार की दोपहर बाजार जा रहे एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने
टघरौली स्कूल के पास चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि रंजीत गोंड (49) पुत्र श्यामलाल गोंड बाजार जा रहे थे। अभी वे टघरौली स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी तीन-चार की संख्या में बदमाशों ने चाकू से सिर, सीने और पेट पर वार कर दिया। घायल युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजनों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद बांसडीह रोड पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। गंभीर रूप से घायल रंजीत को परिजन खुद जिला अस्पताल बलिया लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पीड़ित के परिजनों कर आरोप है कि थाने से उन्हें सिर्फ अस्पताल जाने को कहा गया, पर एक भी पुलिसकर्मी साथ नहीं आया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments