बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएमएस को मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतीक्षालय हाल में एसी लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कई स्थानों पर निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को नियमानुसार निष्प्रयोज्य सामग्रियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी वाहनों पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए सी.एम.एस को अस्पताल स्टाफ एवं मरीज-परिजन के लिए अलग-अलग पार्किंग चिन्हित कर पार्किंग में ही वाहन खड़ी हो, सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कूड़ा एकत्र पाए जाने एवं नाली की सफाई न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए सीएमएस व सफाई एजेंसी को तत्काल कूड़ा उठाने एवं अस्पताल व अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पर्ची काउंटर के निरीक्षण के दौरान पंजीकरण प्रक्रिया धीमी पाई जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सी.एम.एस को महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में पंजीकरण काउंटर स्थापित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर नाली टूटी पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी, बलिया को 24 घंटे के अंदर नाली ठीक कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप

इन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल परिसर में हेल्पलाइन सेंटर स्थापित कराने तथा अस्पताल परिसर में स्थित प्रत्येक बिल्डिंग एवं कक्ष पर साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के बैठने के लिए अस्पताल परिसर में शेड बनवाने के साथ ही शेड में पर्याप्त बेंच, कुर्सी व पंखा आदि लगवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि अस्पताल परिसर में मरीज व उनके परिजन के अलावा कोई अन्य व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें।

यह भी पढ़े बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप