Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर से टकराई कार, युवक की मौत

Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर से टकराई कार, युवक की मौत

बलिया : बलिया मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गैस एजेंसी गोदाम के समीप सड़ौली मोड़ पर रविवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर कार सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत माईचवर निवासी संग्राम सिंह (25) पुत्र स्व. मांधाता सिंह अपने ननिहाल रसड़ा से सटे चिंतामणिपुर में रहता था। रविवार की रात कार से वह रसड़ा आ रहा था, तभी उसकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में संग्राम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संग्राम को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News