सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुईं भृगुनगरी, बम-बम बोला बलिया



बलिया : पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार को भृगुनगरी बम-बम रही। शिव मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। शिवालयों के बाहर भक्ति से भरी दुकानें सजी गई थीं। बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद, पुष्पमालाएं और अगरबत्तियों से सजे बाजारों की रौनक देखते ही बन रही थी। भक्तों ने पूरे विधि-विधान से पूजन कर शिव को रिझाया।
बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही, जहां भक्त कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक करते रहे। वहीं, नगर स्थित बालेश्वर मंदिर, मिड्ढी स्थित शिवमंदिर, कदम चौराहा स्थित बालखंडी नाथ मंदिर देवकली विमलेश्वर नाथ, लखनेश्वरडीह, बाबा मुक्तिनाथ मंदिर, अमांव में बुढवा महादेव मंदिर, कारो स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर, छितौनी स्थित छितेश्वर नाथ मंदिर, असेगा स्थित बाबा शोकहरण नाथ मंदिर, इब्राहिमपट्टी स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर, नगरी स्थित नकटा महादेव, पटखौली स्थित शिवमंदिर, रामगढ़ स्थित बाबा भीमेश्वर नाथ मंदिर समेत जनपद के शिवालयों में सुबह से ही बम-बम भोले और हर-हर महादेव की गूंज रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद रहा। भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों, इस पर मंदिर कमेटी के सदस्य काफी तप्पर रहे।

Comments