शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज



Ballia News : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों को विद्यालयों में नामांकित कराए जाने के दृष्टिकोण से रोहुआ ग्राम सभा के समस्त परिषदीय विद्यालयों की स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन संयुक्त रूप किया गया। रैली की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस ग्राम सभा से सेवानिवृत हुए शिक्षक दरोगा सिंह, रविंद्र सिंह तथा लक्ष्मण प्रसाद की गरिमामई उपस्थिति में रैली में विद्यालय के समस्त बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं रसोइयों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने संयुक्त रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तर प्रदेश सरकार तथा राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में ग्राम सभा के समस्त बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराए जाने की दृष्टिकोण से तथा जनमानस में जागरूकता हेतु आयोजित रैली को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक ग्राम सभा में किया जाना चाहिए। ग्राम सभा के प्रधान संजीत कुमार गोंड तथा विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त अध्यक्षों बब्बन राम, गोपाल जी दुबे,चंद्रशेखर,जय प्रकाश प्रजापति द्वारा रैली में प्रतिभाग कर यह संदेश प्रस्तुत किया गया कि सुयोग्य तथा सुव्यवस्थित शिक्षा के लिए बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराया जाना समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।
रैली में मुख्य रूप से डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, राजीव कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार दुबे, प्रमोद कुंवर, रवि रंजन यादव, रतन कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अनामिका ओझा, बृज किशोर मिश्रा, भानु प्रकाश सिंह, संतोष कुमार पाठक, बिंदु सिंह, कुमकुम सिंह, प्रवीण कुमार सिंह , नीलम सिंह, मंजू सिंह, ज्ञानती सिंह, रेखा देवी, अनामिका सिंह, खुशबू सिंह, नीलम तिवारी निर्मला, रीता, लक्ष्मी, भूआली, देवंती, माया आदि की उपस्थिति रही। ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव तथा संजीव कुमार राय की गरिमामई उपस्थिति रही।

Comments