अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास




Ballia News : अभिनय में रूचि रखने वाले या इस क्षेत्र को कैरियर के रूप में चुनने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। बलिया में पहली बार इस तरह का कार्यशाला आयोजित हो रहा है। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा 30 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में मास्टर क्लास लेने के लिए देश के जाने-माने रंग निर्देशक संजय उपाध्याय जी आ रहे हैं।
संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित, केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय 5 जुलाई से 11 जुलाई तक यहां अभिनय व रंग संगीत का प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में उपस्थित होना होगा। कार्यशाला की संयोजक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से प्रशिक्षित ट्विंकल गुप्ता हैं।


Comments