बलिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

बलिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी को गुरुवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो अभियुक्त के पैर में लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वह पुलिस पर फायर कर भागने के फिराक में था।

आरोप है कि मुंडेरा गांव निवासी अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह 13 जून को अपने साथियों के साथ धन्नू राजभर (निवासी वार्ड नं. 01 महावीर अखाड़ा) को गोली मारी थी। मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में उपयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए न्यायालय के आदेश पर बदमाश को पुलिस रिमांड में लेकर जिला कारागार मऊ से रसड़ा कोतवाली लाई।


अभियुक्त से विवेचक उपनिरिक्षक देवी प्रसाद मिश्रा व निरीक्षक विपिन सिंह द्वारा पूछताछ की तो आरोपी मानवेन्द्र ने बताया कि 13 जून को धन्नू राजभर को गोली मारने के बाद साथियों के साथ भाग गया। घटना में प्रयुक्त असलहे को नगहर चांदपुर डुमरिया मार्ग पर छिपाकर रख दिया था। पुलिस टीम हथियार बरामदगी के लिए अभियुक्त को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण रोशनी के लिए पुलिस टॉर्च दिखा रही थी। इसी बीच अचानक अभियुक्त तेज कदम से आगे बढ़कर छिपाए हुए पिस्टल को उठाकर प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को लक्ष्य करके जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। निरीक्षक बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़े Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई

अभियुक्त ने फिर फायर करने का प्रयास किया, तब तक पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर कर दिया। इसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। एएसपी अनिल कुमार झा ने कहा कि जानलेवा हमले का आरोपी घटना में उपयुक्त हथियार बरामदगी के दौरान प्रभारी निरीक्षक पर फायर करके भागने के फिराक में था। पुलिस की आत्मरक्षा में चलाई गई गोली उसके पैर में लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े 13 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला
बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ
25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ
बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो वारंटी गिरफ्तार