Ballia में दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचा प्राशिसं, पर खामोश थी सबकी जुबां और भींगा था आंखों का कोर




Ballia News : बीआरसी बेरूआरबरी पर शोक सभा आयोजित कर शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय बभनौली के दिवंगत अध्यापक राकेश कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात शिक्षा क्षेत्र की परंपरा के अनुसार शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के सहयोग से इकट्ठा की गई एक लाख रुपए की सहयोग राशि दिवंगत शिक्षक साथी के पिता पूर्व अध्यापक शिवजी सिंह को उनके आवास पर पहुंचकर प्रदान की गई।
हालांकि, यह पल काफी भावुक था। कहने के लिए दर्जनों शिक्षक और सहयोगियों की भीड तो जरूर थी, पर सबकी जुबां खामोश और आंखों का कोर भींगा था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे, उपाध्यक्ष व्यास जी यादव, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, चंद्रकांत पाठक, विनय कुमार पांडे, उमेश कुमार सिंह संतोष गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, उर्मिला सिंह, श्वेता सिंह इत्यादि शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


Comments