दर्द की बस्ती में बलिया DM ने भेजा 'राहत दूत', BSA और प्रोबेशन अधिकारी ने पोछे आंसू




बलिया : दर्द की बस्ती में राहत की तरह लगता है तू... यह पंक्ति जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पर उस समय सच साबित होती नजर आई, जबकि बीएसए मनीष कुमार सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी गुरुवार को रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर गांव में पहुंचे। गरीबी और बेवशी के तपते रेगिस्तां में जीवन की कठिनाइयों से जूझ रहा परिवार अपने बीच दो अधिकारियों को पाकर आशान्वित हो उठा।
वाक्या के मुताबिक रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर निवासी इंद्रजीत साहनी ने 2 जुलाई को जनता दर्शन में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाया था। इंद्रजीत ने जिलाधिकारी को बताया था कि उनके छोटे भाई रंजीत साहनी की मौत दुर्घटना में हो जाने के पश्चात उनकी तीन बेटियां कुमारी रागनी (9 वर्ष), कुमारी नायरा साहनी (6 वर्ष) एवं कुमारी आर्या साहनी (2 वर्ष) की शिक्षा आय के अभाव में प्रभावित हो गई है। इंद्रजीत साहनी के आवेदन पर जिलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक हर सम्भव मदद का आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी दिवंगत रंजीत साहनी के घर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिवार से पूरी जानकारी ली। बीएसए ने परिवार को आश्वासन दिया कि निकटवर्ती विद्यालय में दोनों बच्चियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा दीक्षा प्रभावित ना हो। वहीं, बीएसए ने बच्चियों को स्कूली बैग, पाठ्यपुस्तक एवं कॉपी प्रदान की।
वहीं, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दो बड़ी बच्चियों को 2500 रुपया प्रतिमाह एवं छोटी बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह 4000 रुपए तथा रंजीत साहनी की पत्नी को निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह की योजना से आच्छादित करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान खण्ड अधिकारी डीपी सिंह एवं गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी की जुबां पर जिलाधिकारी की मानवीय पहल की चर्चा तैरती रही।


Comments