बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन




Ballia News : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर अभियान के खिलाफ प्रदेश भर के अभिभावकों, शिक्षकों और ग्राम प्रधानों में रोस बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में बेरुआरबारी और बॉसडीह ब्लॉक के शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष व बेरुआरबारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह और केके सिंह के नेतृत्व में बॉसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शासन के इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गयी।
शिक्षकों का कहना है कि शासन के इस निर्णय से मासूम बच्चों को जहां विद्यालय जाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, वही हजारों प्रधानाध्यापक और अध्यापक सरप्लस हो जायेंगे। हजारों रसोईयों की सेवा पर खतरा आ जाएगा। इस निर्णय के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 30 जून को प्रदेश के सभी 822 विकास खण्डो में शिक्षकों, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिनमे सर्वसम्मति से विद्यालय बंदी के फैसले का विरोध किया गया।
शिक्षकों कि मांग है कि इस योजना पर पुनर्विचार कर शासन को छात्र और शिक्षक हित मे इस नियम कों तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में बेरुआरबारी ब्लॉक के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे,बॉसडीह ब्लॉक के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, मंत्री आदित्य यादव, केके सिंह, व्यास जी यादव, सत्य कुमार सिंह, दुष्यन्त सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, देवेश सिंह, रास बिहारी, अजित सिंह, संदीप सिंह, राकेश यादव, संतोष यादव, अजय पाण्डेय, संतोष चौबे,प्रमोद, रविन्द्र, अखिलेश, संजीव, विजेंद्र पाण्डेय, दिनेश यादव सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


Comments