Ballia News : दिवंगत रसोईया के पुत्रों को शिक्षकों ने सौंपा 25 हजार



बलिया : शिक्षा क्षेत्र चिलकहर अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बलेसरा की मृत रसोईया सुशीला देवी के परिजनों को प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर के नेतृत्व में 25000 रुपए की सहयोग राशि उनके दो पुत्रों बृजेश कुमार और अरुण कुमार को सौंपी गई। धनराशि प्राप्त कर दोनों बच्चों की आंखों से आंसू छलक पड़े, जिसे देख उपस्थित संपूर्ण शिक्षक समाज अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया।
बता दे कि कंपोजिट विद्यालय बलेसरा की रसोईया सुशीला देवी का असामयिक निधन विगत दिनों हो गया था। इस घटना से मर्माहत प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर व विद्यालय परिवार ने दिवंगत रसोईया के घर पहुंचकर गुरुवार को सहयोग राशि सौंपकर संवेदना व्यक्त किया।
इस मौके पर प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह सेंगर, शैलेश तिवारी, आशुतोष सिंह, राम प्रकाश तिवारी, सुरेश आजाद, अशोक सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, विंध्याचल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, गंगदेव पाठक, वर्षा भारती, सविता पांडे, सत्यजीत सिंह, समरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, गंगदेव पाठक, सर्वेश कुमार वर्मा, तारकेश्वर राम इत्यादि रहे।

Comments