Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़

Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी के फंदे से लटका मिला था, लेकिन शनिवार को मामला तूल पकड़ लिया। सुबह करीब 9 बजे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी बलिया-बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर के बाहर धरने पर बैठ गए।

आरोप है कि किशोरी की हत्या हुई है, क्योंकि वह एक एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामले में गवाह थी। आरोपियों द्वारा सुलह का दबाव बनाया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थीं। मृतका की मां ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 4 अक्तूबर 2024 को छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें किशोरी गवाह थी। धरना दे रहे लोगों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी, 50 लाख मुआवजा, आवास और नौकरी की मांग की है। मौके पर नरही थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। 

ASP Ballia

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो वारंटी गिरफ्तार

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपा शंकर ने बताया कि नरही थाना अन्तर्गत 04.07.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टुटुवारी की एक किशोरी अपने घर की झोपड़ी में साड़ी के फंदे में लटकी हुई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भर कर फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया। मृतका के परिजनो से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही साक्ष्य के आधार पर उचित कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। कानुन व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।

यह भी पढ़े बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे फेफना विधायक
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक संग्राम सिंह यादव ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए न्याय की मांग की है। वे परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस गए। विधायक ने प्रशासन से मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है। कहा कि पहली घटना की चश्मदीद गवाह होने के कारण लड़की को रास्ते से हटाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे आगे की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। पुलिस से परिवार का बयान लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला
बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ
25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ
बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो वारंटी गिरफ्तार