Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़

Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी के फंदे से लटका मिला था, लेकिन शनिवार को मामला तूल पकड़ लिया। सुबह करीब 9 बजे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी बलिया-बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर के बाहर धरने पर बैठ गए।

आरोप है कि किशोरी की हत्या हुई है, क्योंकि वह एक एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामले में गवाह थी। आरोपियों द्वारा सुलह का दबाव बनाया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थीं। मृतका की मां ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 4 अक्तूबर 2024 को छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें किशोरी गवाह थी। धरना दे रहे लोगों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी, 50 लाख मुआवजा, आवास और नौकरी की मांग की है। मौके पर नरही थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। 

ASP Ballia

यह भी पढ़े बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपा शंकर ने बताया कि नरही थाना अन्तर्गत 04.07.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टुटुवारी की एक किशोरी अपने घर की झोपड़ी में साड़ी के फंदे में लटकी हुई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भर कर फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया। मृतका के परिजनो से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही साक्ष्य के आधार पर उचित कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। कानुन व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे फेफना विधायक
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक संग्राम सिंह यादव ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए न्याय की मांग की है। वे परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस गए। विधायक ने प्रशासन से मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है। कहा कि पहली घटना की चश्मदीद गवाह होने के कारण लड़की को रास्ते से हटाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे आगे की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। पुलिस से परिवार का बयान लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़ Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार
Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन
Ballia News : टूट गई मां-बाप की इकलौती लाठी, उजड़ गई परिवार की दुनिया
बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें
अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास