बलिया डीएम सख्त... लपेटे में लेखपाल और कानूनगो

बलिया डीएम सख्त... लपेटे में लेखपाल और कानूनगो

बलिया : सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बांसडीह में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर, पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिए। पेंशन न मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ऐसे लाभार्थी, जिन्हें पूर्व में पेंशन मिल रही थी, परंतु अब पेंशन नहीं मिल रही है, इस संबंध में जांचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, ताकि पात्र पेंशन लाभार्थियों को निरंतर पेंशन मिलती रहे।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र वर्मा (निवासी सरवार ककरघटी) ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा अभी तक वरासत की कार्यवाही नहीं की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कानूनगो तथा वर्तमान लेखपाल व पूर्व में तैनात लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान दिवस में राशन कार्ड, विद्युत विभाग एवं नलकूप विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर शिकायतों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसील दिवस में अनुपस्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 201 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
10 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
एक पेड़ मां के नाम महाअभियान : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बलिया में परिवहन मंत्री ने लगाए पौधे
भारतीय नर्स Nimisha Priya को 16 जुलाई को यमन में दी जाएगी फांसी, कैसे बचेगी जान? किस मामले में ठहराया गया था दोषी
Ballia News : दोषसिद्ध, गैंगस्टर हरिकेश को मिली 6 साल सश्रम कारावास की सजा
Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला