Ballia में 'माता' बनीं कुमाता, मची चीख-पुकार
On



बलिया : बांसडीह क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान गनेश पाण्डेय की शनिवार की सुबह पालतू गाय (गौ माता) के पटकने से मौत हो गया। गनेश पाण्डेय सुबह गाय को भूसा वाले नाद से हटाकर पेड़ की छाया में बांधने के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान ही गाय ने उन्हें उठाकर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल गनेश पाण्डेय को परिजन सीएचसी बांसडीह ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व प्रभारी कोतवाल ने परिजनों से घटना की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गनेश पाण्डेय को तीन पुत्र हैं। पत्नी व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Jul 2025 10:46:04
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों को...
Comments