ई-फार्मेसियों के विरुद्ध एक्शन ले सरकार : बलिया में BCDA अध्यक्ष बोले- चुप नहीं रहेगा AIOCD

ई-फार्मेसियों के विरुद्ध एक्शन ले सरकार : बलिया में BCDA अध्यक्ष बोले- चुप नहीं रहेगा AIOCD

बलिया : केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को बताया कि अवैध रूप से संचालित ई फार्मेसी के प्रति हमें सदैव संजीदा रहना होगा। अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बैठक के माध्यम से बताया कि बीसीडीए व प्रांतीय संस्था ओसीडीयूपी की राष्ट्रीय संस्था AIOCD ने अवैध ई-फार्मेसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की। राज्य प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर चिंता जताई और GSR 220 (E) तथा GSR 817 (E) को वापस लेने का आग्रह किया।

भारत भर के 12.40 लाख से अधिक केमिस्टों का प्रतिनिधित्व करने वाले आल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट संगठन (AIOCD) ने ऑनलाइन फ़ार्मेसी प्लेटफ़ॉर्म के अवैध और अनियमित संचालन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, जो औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 का उल्लंघन करते हुए दवाइयाँ बेचना जारी रखे हुए हैं और जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। जेऐस शिंदे अध्यक्ष और राजीव सिंघल महासचिव ने बतया क़ि संस्था ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को संबोधित एक औपचारिक पत्र में, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा बार-बार शिकायतें भेजे जाने के बावजूद, राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों (SLAs) द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही न करने पर प्रकाश डाला है।

22 जुलाई 2025 को राज्य सभा में मंत्री महोदया ने अपने उत्तर में कहा गया था कि दवाओं की अनधिकृत बिक्री से संबंधित शिकायतें एसएलए को भेजी जाती हैं। संस्था ने कहा हैं क़ि देश भर में किसी भी एसएलए द्वारा कोई प्रत्यक्ष या प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए, एआईओसीडी का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 21 जुलाई 2025 को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ. राजीव रघुवंशी से मुलाकात की और उनसे निम्नलिखित तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े भाजपा विधायक केतकी सिंह पर अभद्र टिप्पणी, एक्शनमोड में बलिया पुलिस

•बिना किसी वैध लाइसेंस या निगरानी के संचालित सभी अवैध ई-फार्मेसियों, जिनमें क्विक कॉमर्स प्लेयर्स भी शामिल हैं, पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने किया हल्दी थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन

•GSR 220(E) को वापस लेना, जो COVID-19 महामारी के दौरान जारी किया गया था, लेकिन अब इन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों को सही ठहराने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है, और
•अगस्त 2018 में जारी मसौदा विनियमन GSR 817(E) को वापस लेना, जो आठ वर्षों से अधिक समय से मसौदा रूप में ही पड़ा है, जिससे कानूनी स्पष्टता के अभाव में इसका दुरुपयोग हो रहा है।
AIOCD ने बार-बार कहा है कि GSR 817(E) पुराना हो चुका है और डिजिटल दवा वितरण की ज़मीनी हकीकत को समझने में विफल रहा है। AIOCD सहित हितधारकों के सैकड़ों अभ्यावेदनों और आपत्तियों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। अंतिम विनियमन के अभाव में, ई-फ़ार्मेसी प्लेटफ़ॉर्म निम्नलिखित बेचना जारी रखे हुए हैं।
•बिना डॉक्टर के पर्चे के आदत डालने वाली हैबिट फार्मिंग और मनोविकार पैदा करने वाली दवाएं।
•कानून का उल्लंघन करने वाली अनुसूची H, H1 और X की दवाएँ।
•डायवर्ट किया हुआ और बिना लाइसेंस , और पता न लगने वालावाला स्टॉक।
•बिना किसी गुणवत्ता आश्वासन या भौतिक सत्यापन के दवाएँ।

जेऐस शिंदे अध्यक्ष और राजीव सिंघल महासचिव एआईओसीडी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि 'निर्माता' की संक्षिप्त परिभाषा ही इस समस्या का मूल कारण है। सभी संबंधित विभागों को शामिल करते हुए एक समग्र और व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। एआईओसीडी ने अधिनियम, नियमों और संबंधित आदेशों में उपयुक्त संशोधन करने हेतु भी पूर्व में भेजे गए सुझावों पर भी अपनी राय व्यक्त की। एआईओसीडी ने दोहराया कि दवाइयाँ सामान्य उपभोक्ता वस्तुएँ नहीं हैं, और उनकी बिक्री और वितरण को स्वचालित प्लेटफ़ॉर्म या अनधिकृत लॉजिस्टिक्स श्रृंखलाओं पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। निरंतर निष्क्रियता से अपरिवर्तनीय पैमाने की जन स्वास्थ्य आपदा उत्पन्न होगी।
एआईओसीडी की माँग
1.आगे कानूनी दुरुपयोग को रोकने के लिए जीएसआर 817(ई) और जीएसआर 220(ई) को तत्काल वापस लिया जाए।
2.सभी अवैध ऑनलाइन फ़ार्मेसियों के विरुद्ध सीडीएससीओ द्वारा केंद्रीकृत प्रवर्तन कार्रवाई।
3.बार-बार शिकायतों और सरकारी निर्देशों के बाद एसएलए द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएं।
एआईओसीडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जन स्वास्थ्य की सुरक्षा और भारत की दवा नियामक प्रणाली में विश्वास बहाल करने के हित में तत्काल कार्रवाई करने की अपील करता है।
फॉर ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD)। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, राजेश, विशाल, अजित, लाल बाबू वर्मा, मनोज, मूमताज, हसन शाहनवाज, संजय दूबे, वरुण तिवारी, संदीप अग्रवाल, बिनोद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आनन्द सिंह व संचालन बब्बन यादव ने किया। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कारगिल युद्ध के बलिदानियों के परिजनों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बोले... कारगिल युद्ध के बलिदानियों के परिजनों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बोले...
बलिया: कारगिल शहीद दिवस देश के लिए गौरव का दिन है। इस दिन देश के हर नागरिक का कर्तव्य है...
27 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री से जानिएं आज का राशिफल
ई-फार्मेसियों के विरुद्ध एक्शन ले सरकार : बलिया में BCDA अध्यक्ष बोले- चुप नहीं रहेगा AIOCD
बलिया बीएसए ने MDM को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
उन्नति ने बढ़ाया जेएनसीयू बलिया का मान
बलिया : स्कूलों में होगी विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति, देखें योग्यता और उम्र समेत पूरा डिटेल्स
RO-ARO परीक्षा : एकल यात्रा करायेगी बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी