बलिया में पलक झपकते ही प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध



Ballia News : शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय तेलमा पर तैनात प्रधानाध्यापक रामप्यारे जी का आकस्मिक निधन गुरुवार को शारदा नारायण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। वहीं, घर- परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मूलरूप से मऊ जनपद के अल्लापुर (सिपाह) निवासी रामप्यारे जी सीयर के प्राथमिक विद्यालय तेलमा पर प्रधानाध्यापक तैनात थे। उनकी पत्नी भी सीयर ब्लाक में ही शिक्षिका है। पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बिल्थरारोड में ही रहते थे। एक कर्मठ, ईमानदार और समर्पित शिक्षक रामप्यारे जी को तबीयत खराब होने पर शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ ले जाया गया, जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी।
शिक्षक के निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, नन्द लाल शर्मा, देवेंद्र वर्मा, कृष्णा नन्द सिंह, विनोद मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, फूल कुमारी, अनिल यादव आदि शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही गतात्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

Comments